Dehradun News Haridwar News Roorkee News

सलाम नमस्ते स्किल वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीबो को किये गर्म कपडे वितरण

हरिद्वार छेत्र मैं सालो से काम कर रहे सलाम नमस्ते स्किल वेलफेयर ट्रस्ट ने गरीबो, लाचार व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य से गर्म कपड़ो का वितरण किया | और समाज को सन्देश देते हुई अध्यक्ष श्री मुनासिब जी ने कहा की जब हमने लोगों को गर्म कपडे दिए तो जरूरत मंदो मैं खुशी की लहर दौड़ गयी तो इसलिए आप भी अपने आस-पास गरीबो की मदद करते रहे और
उन्होंने ये भी कहा की संस्था समय समय पर जरूरत मंद की सेवा करती रही है। गरीबो की सेवा करना ही संस्था का उदेश्य हैं और उनके
मायूस चहरे पर खुशी देखकर मुझे आनंद की प्राप्ति होती हैं। इस वितरण समारोह में अध्यक्ष श्री मुनासिब, सचिव-मो अज़ीज़, मो जैद, दीपक
रावत व समशीद अली मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *