रिपोर्ट पहल सिंह राणा
आकांक्षी जनपद/आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत कराई प्रतियोगिता। लक्सर तहसील आज नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर में आकांक्षा जनपद। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत निबन्ध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिताऐं करायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया। प्रतियोगिता निबन्ध मैं सविता धारीवाल व सुधा रानी के सानिध्य में हुयी निबन्ध प्रतियोगिता में मांघी देवी, वन्दना सिंह, आकाश सैनी ने क्रमश पहला, दूसरा व तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता मुकेश कुमार तथा कुशमणि चौहान के सानिध्य में सम्पन्न हुयी चित्रकला प्रतियोगिता में छवि कश्यप, शिवानी सैनी, शालू ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा वाद-विवाद प्रतियोतिगता डॉ0 पारस कुमार व सुश्री मिनाक्षी के सानिध्य में सम्पन्न हुयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रिंयाशी (वाद-पक्ष), मयंक गुप्ता (विवाद-पक्ष) ने प्रथम स्थान तथा तन्नु (वाद-पक्ष), आयुष सैनी (विवाद-पक्ष) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं में तन्नु, आयुष सैनी, शिवानी, सैनी, शालू, जूली, सैनी, सानिया, सोनम, खुशी, वन्दना सिंह, सुहानी, शुभम, आकाश, सोनिया आदि छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।