रुड़की में उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटनI
रिपोर्टर नफीस
रुड़की।उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिए बीएचईएल अड्डे के समीप कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय से संगठन की रीति व नीतियों का प्रसा-प्रचार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि रुड़की नगर में कांग्रेस का कोई कार्यालय नहीं है,जिस कारण पार्टी कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक अथवा अन्य स्थानों पर पार्टी कार्यक्रमों को आयोजित करना पड़ता है।प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि यह कार्यालय नगर के सभी कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के बैठने के साथ ही पार्टी की रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने के रूप में प्रयोग किया जाएगा।नगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का बनना लगभग तय है और प्रदेश की जनता ने पहले ही मन बना लिया था कि भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंका जाए,जिसके पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश विनाश के कगार पर पहुंच गया है।पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी,वरिष्ठ नेता राकेश गौड,सुरेश चंद शर्मा,प्रमोद जोहर व आशीष सैनी आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।सभी कांग्रेसियों द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।