महाशिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक कर भक्त जनों ने की पूजा-अर्चना
रिपोर्टर नफीस
रुड़की।हिंदू आस्था का प्रतीक महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तजनों द्वारा रुड़की गंगनहर स्थित श्री गंगा माता मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गई।बड़ी संख्या में भक्तगण यहां पहुंच कर भगवान शंकर का जलाभिषेक किया तथा अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती से प्रार्थना की।प्रातः से ही भक्तगण यहां पहुंचना आरंभ हो गए और दोपहर तक सभी ने बड़ी संख्या में जलाभिषेक कर शंकर भगवान की पूजा अर्चना की।इस अवसर पर मेयर गौरव गोयल,राकेश गिरी,अरविंद कश्यप,अनूप शांडिल्य,बिट्टू पंडित,रविंद्र राणा,अजीत मधुकर जाटव,दीपक कैंथल,अविनाश त्यागी व अंतरिक्ष जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।