रुड़की. सिविल लाइन स्थित शिव मंदिर के बाहर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महिलाओं ने फल एवं खीर का प्रसाद वितरित किया।
रिपोर्टर नफीस
रुड़की।सिविल लाइन स्थित शिव मंदिर के बाहर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता की धर्मपत्नी पूजा गुप्ता ने महिलाओं के साथ फल एवं खीर का प्रसाद वितरित किया।भगवान शिव से सुख-समृद्धि,विश्व शांति एवं कल्याण की कामना के साथ ही मंदिर में जलाभिषेक करके लौट रहे भक्तों को समाजसेवी का पूजा गुप्ता एवं उनकी महिला सहयोगियों द्वारा फल तथा खीर का प्रसाद वितरण किया।बड़ी संख्या में शिव मंदिर में पहुंचे भक्तों ने जहां पूजा-अर्चना की,वहीं शिवरात्रि पर उन्होंने भगवान शिव से कामना करते हुए सुख-समृद्धि तथा विश्व कल्याण एवं रूस-यूक्रेन के मध्य छिड़े युद्ध को शीघ्र समाप्त करने की कामना भी भगवान शिव से की।इस अवसर पर पूजा गुप्ता,आकांक्षा गुप्ता,रेनू वैश्य,पलक,वंदना अग्रवाल, शिवानी गोयल,स्वेता अहूजा, मोना गर्ग,वीणा,पारुल,प्रियंका, अंजलि आदि ने प्रसाद वितरण कर भक्तों को पर्व की शुभकामनाएं दी।