रिपोर्ट पहल सिंह राणा
निर्मल निर्धन विधिक सहायता समिति के स्थापना दिवस पर पुलिस व समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा लक्सर निर्मल निर्धन विधिक सहायता समिति लक्सर के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने लक्सर पुलिस उप अधीक्षक व उप जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 11 मार्च 2022 को समय प्रातः11:30 पर निर्मल निर्धन विधायक सहायता समिति के स्थापना दिवस पर अस्थान लोको बाजार लक्सर स्थित शिव मंदिर पर नशे के विरुद्ध सराहनीय कार्य करने वालों पुलिसकर्मियों तथा समाजसेवियों को पुरस्कृत किये जाने हेतु सुकृति प्रदान कर ली गई है सचिव मोहन भट्ट एडवोकेट ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा तथा कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट को भी आमंत्रित किया गया है इस मौके पर सोनू पालीवाल संजीव कुमार विदित चौधरी नीरज सागर देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे