Haridwar News

स्वयंसेवओ द्वारा चंदखुरी कला गांव में किए योग पर आधारित विशेष कार्यक्रम ।

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

स्वयंसेवओ द्वारा चंदखुरी कला गांव में किए योग पर आधारित विशेष कार्यक्रम ।।। खानपुर भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सोमवार सात मार्च को चंद्रपुरी कला गांव में लग रहे सात दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम के छठे दिन स्वयंसेवकों द्वारा योग पर आधारित कार्यक्रम किए । इस के उपलक्ष में स्वयंसेवी द्वारा एक जन जागरूक रैली निकाली गई जिसमें स्वयंसेवकों ने योग के प्रति चंद्रपुरी कला ग्राम वासियों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा द्वारा योग से होने वाले फायदों से सभी को अवगत कराया तथा अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आह्वान स्वयंसेवी से किया। इस अवसर पर स्वयंसेवी कुमारी पलक, अनुपा, साक्षी, राधिका, विशाखा ,मानसी ,प्राची ,सलोनी, मनिका, , करिश्मा, आरती, विशाल ,हरीश, हीरा, मोनू ,कुलदीप ,शुभम, सतनाम, नितिन ,रोहित, रजत, अमन, दुष्यंत, विशाल,यमक,विनीत आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *