लूट की घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलI
रिपोर्टर नफीस
रुड़की।पुलिस ने लूट और चोरी की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से स्कूटी,फोन,नगदी और रिक्शा की चोरी की गई चार बैटरियां बरामद की हैं।इन आरोपियों का चालान करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है।ज्ञात रहे कि गत सप्ताह मीर हसन,मिलाप नगर ढंडेरा निवासी से स्कूटी सवारों ने फोन और नगदी लूट ली थी,इसके अलावा प्रदीप,निवासी मोहनपुरा की ई रिक्शा की चार बैंटरियां भी चोरी की गई थी,जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल संदिग्धों की धरपकड़ कर पूछताछ की।सिविल लाइन कोतवाली उपनिरीक्षक रंजीत खनेड़ा,संजीव मंमगई,कांस्टेबल भीम दत्त शर्मा,अनिल शर्मा, अमित राणा,अनूप,दिनेश चंद्र,शूरवीर,गुलशन,दिनेश गुप्ता ने दोनों ही मामलों में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए आकाश उर्फ टिंकू,तरुण उर्फ काका,रिंकू निवासी गोल भट्टा तथा रामकुमार उर्फ बिहारी,निवासी उजारी टिब्बा,थाना धानेपुर, जिला गोंडा,हाल निवासी गोल भट्टा शामिल है।आरोपियों के पास से स्कूटी,नगदी,फोन,ई रिक्शा की चोरी की गई चार बैटरियां बरामद हुई है।