रिपोर्ट राव शमीम उत्तराखंड प्रभारी
देवबंद मे पडने वाले गांव बड़गांव के समीप अजीबो गरीब घटना चलती गाड़ी अचानक पलट गई जिसमें बताया जा रहा है कि 4 व्यक्ति सवार थे अलट पलट होते हुए पेड़ से टकराई और फिर पेड़ पर लटक गई गाड़ी में सवार चार लोग जिनमें से किसी को भी खरोच तक नहीं आई लेकिन गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई गई लेकिन उन्होंने कहा है कि कुछ समझ में नहीं आया ना तो यह अनियंत्रित हुई है और ना ही इसका कोई टायर फटा है लेकिन चलती गाड़ी अचानक ही पलट गई जो जाकर पास में खड़े पेड़ से टकरा गई और पेड़ पर लटक गई लोगों का कहना है कि चारों सवार बच गए है लेकिन दुखद बात यह भी है कि ऐसी घटना में भी कुछ लोगों ने अपना नीचपन दिखा दिया गाड़ी से टायर चोरी कर लिया गया और उसमें लगे MP3 सीडी प्लेयर तक को चोरी कर लिया गया