रिपोर्ट महिपाल शर्मा
गढ़मीरपुर के मुस्लिम पधान को तेज रफ्तार वाहन ने चपेट में ले लिया अचानक बहादराबाद की ओर से एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी जिसमें मुस्लिम नमक अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई l ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधेड की टक्कर लगने के बाद भी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी कुर्सी को नहीं छोड़ा घायल की सुध बुध नहीं ली l ग्रामीणों को जैसे ही घटना का पता चला सैकड़ों ग्रामीण और मृतक के परिजन पथरी रोह पुल पर पहुंच गए। जिसके बाद पथरी रोह पुल पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।मोके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए ज्वालापुर, सिडकुल पुलिस को मोके पर बुला लिया लेकिन ग्रामीणों की नारेबाजी चलती ही रही l ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंची ए एस पी रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जिसके द्वारा भी इस घटना को अंजाम दिया गया है उसकी जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी ए एस पी रेखा यादव ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जो पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाए गए यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी l