रिपोर्ट नौशाद अली सहसंपदक
नमस्कार जी,
निवेदन है कि निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति रजि0 उत्तराखंड के 10 वें स्थापना दिवस पर ( नशा अपराध की जननी है विषय पर एक विचार गोष्ठी ) का आयोजन दिनांक 11 मार्च 2022 को प्रातः 11:00 बजे शिव मंदिर लोको ग्राउंड लक्सर में सन्तो के सानिध्य तथा श्री सेठपाल सिंह एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन लक्सर की अध्यक्षता में किया जा रहा है , जिसमें नशे के विरुद्ध अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व समाजसेवियों को समिति की तरफ से सम्मानित किया जाएगा, इस अवसर पर श्री वैभव गुप्ता उपजिलाधिकारी लक्सर । श्री बीएस चौहान पुलिस
क्षेत्राधिकारी लक्सर ।
डॉ अनिल वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्सर ।
श्री यशपाल सिंह बिष्ट कोतवाली प्रभारी लक्सर गोष्ठि को संबोधित करेंगे, इस अवसर पर लक्सर में 6 माह के भीतर एक गौशाला का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा , दोपहर 12:30 बजे गोष्ठि के समापन पर सबका भोजन होगा , इस गोष्ठी में व्यक्तिगत रूप से आप सब तथा पिछले 10 वर्षों से निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति में अपने सेवाएं दे रहे सभी सदस्य सादर आमंत्रित हैं
अतः आपसे प्रार्थना है कि आप लगभग 10-30 बजे तक कार्यक्रम में साथियों सहित पहुँचने की कृपा करें , मुझ पर आपकी महान कृपा होगी ।
भवदीय
राजेश रस्तौगी एडवोकेट
अध्यक्ष
निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति रजि0 उत्तराखंड ।
संपर्क सूत्र 9837389811
9412979811