रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद चोरी के सामान के साथ पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 18 जनवरी को ब्रजपाल पुत्र भोपाल सिंह, निवासी लठरदेवा हूण थाना झबरेड़ा ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि क्षेत्र में लगे एयर टेल टावर से चोरो ने एल 850 बी टी इस कॉल कार्ड चोरी कर लिए हैं l वादी कि तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर जांच की l मामले के अनावरण के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें गठित की, टीमों ने सी सी टी वी फूटेज़ के आधार पर आज घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम शिव कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम टिटोड़ा थाना खतौली, मुज़फ्फरनगर, सुमित पुत्र नामालूम निवासी उपरोक्त हैं l थाना अध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया है l उनके पास से चिरई किए गए कार्ड तथा चोरी में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी बरामद कि गई है l मोटर साईकिल को सीज़ कर दिया गया है l