रुड़की।विधायक प्रदीप बत्रा के लगातार तीसरी बार रुड़की विधानसभा सीट पर विजयश्री प्राप्त करने पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दीI
रिपोर्टर नफीस
रुड़की।विधायक प्रदीप बत्रा के लगातार तीसरी बार रुड़की विधानसभा सीट पर विजयश्री प्राप्त करने पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचे,जहाँ पर उन्हें जीत की बधाई दी तथा उनका मुंह मीठा करा कर व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।मेयर गौरव गोयल ने भी उनकी शानदार जीत पर बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे,जहां उन्होंने उनकी इस जीत को पार्टी एवं कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि नगर के बाकी विकास कार्यों को विधायक प्रदीप बत्रा तेजी से पूरा करेंगे।उन्होंने कहा कि मैं और विधायक मिलकर नगर के विकास को आगे बढ़ाने,सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए बेहतर ढंग से कार्य करेंगे।बधाई देने वालों में दीपक पांडे,मुमताज अब्बास नकवी,नरेश सचदेवा, दिनेश नीलू,प्रदीप गोयल,प्रदीप सचदेवा,नरेश यादव,अलीम सिद्दीकी,तुषार गोयल,सलीम साबरी व अंतरिक्ष जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।