Education News

उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर जहां कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है,वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का जबरदस्त तांता लगा हुआ है।

रिपोर्ट नफीस


रुड़की।उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर जहां कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है,वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का जबरदस्त तांता लगा हुआ है। पार्टी कार्यालय पर जश्न का माहौल है तथा कार्यकर्ता बड़े उत्साहित होकर जीत की खुशियां मना रहे हैं।मेयर गौरव गोयल भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तथा चुनाव जीत कर आए प्रत्याशियों को बधाई देने के लिए देहरादून पहुंचे,जहां उन्होंने प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार,राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,विधायक गणेश जोशी,विधायक खजान दास आदि से मिल उन्हें जीत की बधाई दी।इस अवसर पर नरेश सचदेवा,अनूप शर्मा,सार्थक गोयल,अविनाश त्यागी,तुषार गोयल,इमरान देशभक्त,अंतरिक्ष जैन आदि प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *