रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद 12 मार्च हाई कोर्ट के आदेश पर थाना बहादराबाद के गाँव मगरूमपुर में आज प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए सडक चौड़ीकरण में बढ़ा बन रहे अतिक्रमण को हटाया l
उल्लेखनीय है कि बढेड़ी राजपुताना से लक्सर को जाने वाले मार्ग का चौड़ीकारण किया जाना था जिसमे गाँव के कुछ भाग सडक के चौड़ीकारण में बाधक बने हुए थे, इन अतिक्रमनो को हटाए जाने को लेकर ग्रामीण पी डब्लू डी से सामने आ गए थे, जिस पर पीडब्ल्यूडी कि ओर से हाईकोर्ट में वाद दायर किया था l हाई कोर्ट ने अतिक्रमण को हटाने के आदेश पारित किए थे जिस पर प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को अपना अतिक्रमण खुद हटाने को कहा था लेकिन ग्रामीणों ने चिन्हित अतिक्रमन नहीं हटाया l आज तहसीलदार रुड़की, थाना पुलिस सार्वजानिक निर्माण विभाग कि टीमों ने गाँव में पहुंच कर जे सी बी कि मदद से अतिक्रमण को हटा दिया अब इस सडक के चौड़ीकारण का रास्ता साफ हो गया है l इस अवसर पर थाना बहादराबाद प्रभारी रणवीर चौहान, सार्वजानिक निर्माण विभाग के एक्शन प्रवीण कुमार, तहसीलदार रुड़की चंद्र शेखर मौजूद रहे l