Crime News

चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बहादराबाद 12 मार्च हरिद्वार। रिपोर्ट (महिपाल)

चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सिडकुल पुलिस रोशनाबाद क्षेत्र में गश्त कर रही थी कि महिंद्रा चौक के पास तीन अभियुक्त संदिग्ध दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास की परन्तु तीनो बिजली घर के पीछे एक छप्पर में छिप गए जिसकी भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और तीनो को ही हिरासत में ले लिया पूछताछ जामा तलाशी में अभियुक्तों के पास से एक कुल्हाड़ी लोहा एक आदद पेचकस लोहे की छीनी लोहे के हुक बरामद हुए हैं जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले और तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए गेस्त अभियान चलाया जा रहा है जिस पर पुलिस रात्रि में गस्त कर संदिग्ध लोगों की चेकिंग व तलाशी कर रही है पकड़े गए आरोपियों में विकास कुमार पुत्र राधेलाल निवासी मोहल्ला शिवलोक सलेमपुर थाना रानीपुर हिमांशु शर्मा पुत्र दीपेंद्र शर्मा निवासी ग्राम मझोला विलोच थाना शिवालाकला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश सौरभ दुबे पुत्र देवी प्रसाद दुबे निवासी भरोचा थाना बसखारी जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश, व दीपक उर्फ दीपू पुत्र धर्मवीर निवासी नेटवर्क बिजनौर को भी पुलिस ने संदिग्ध में रोका था जिसके पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ है उक्त को भी गिरफ्तार संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *