Crime News

बहादराबाद राजस्थान से हरिद्वार घूमने आए एक परिवार की कार ईंटों से भरी ट्राली में घुस गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर है।

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

बहादराबाद12 मार्च राजस्थान से हरिद्वार घूमने आए एक परिवार की कार ईंटों से भरी ट्राली में घुस गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर है। उन्हेंtv हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि तीन लोगों का इलाज रुड़की के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार कार चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।
घटना देर रात की है। जब रुड़की की ओर से ईंटों से भरी ट्राली बढ़ेडी राजपूतान फलाईओवर के नीचे पहुंची, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्राली के पीछे घुस गई। हादसे में तीन वर्षीय बालक विष्णु और उसके पिता रामस्वरूप की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए। वहीं, एक महिला और पुरुष को एम्स में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले ली गई है। गाड़ी में सात लोग सवार थे। जो जयपुर राजस्थान के वार्ड नंबर सात मोहल्ला श्यामपुरा तहसील आमेर जयपुर से हरिद्वार घूमने के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि मृतक का भाई सुमेर गाड़ी चला रहा था। चालक को नींद की झपकी लगी तो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्राली में घुस गई। इसमें तीन वर्षीय विष्णु पुत्र रामस्वरूप और रामस्वरूप पुत्र ओंकार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई साधु और सीता राम पत्नी सुमेर को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक का भाई सुमेर गाड़ी चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *