रिपोर्ट-सलीम खान
लक्सर-केहडा़ गांव के रास्ते में 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर की गई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दोनाली बंदूक भी बरामद की।कोतवाली परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक आनंद के भाई सेठ पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई आनंद कुमार पुत्र रोढा सिंह निवासी शुगर मिल अपने दोस्त संजय के साथ शुक्रवार की शाम अपने घर से बाजार जाने के लिए निकला था। जिसके बाद से वह वापस घर नहीं आया।शनिवार की सुबह गंभीर रूप से घायल आनंद केहड़ा गांव के पास पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल आनन्द को 108 की मदद से उपचार हेतु अस्पताल भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर उसके दोस्त संजय पुत्र अजमेर निवासी शुगर मिल व हरकंडा पुत्र सुमेर सिंह निवासी केहड़ा के नाम से नामजद एफआईआर दर्ज की गई।जिस के आधार पर संजय को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई। उसके द्वारा बताया गया कि वह और मृतक आनंद दोनों चोरी करने के उद्देश्य से शुगर मिल के अंदर गए थे जहां पर चौकीदार ने उन्हें देख लिया और उन पर भागते समय अपनी लाईसेंसी बन्दूक से फायर किया।जिससे आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया था।संजय ने बताया कि वह आनंद को केहड़ा गांव के पास छोड़कर घर चला गया।संजय के बयान के आधार पर पुलिस ने शुगर मिल के चौकीदार मनोज पुत्र स्व. मानसिंह से पूछताछ की गई तो उसने घटना में शरीक होना बताया।पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई 12 बोर की लाइसेंसी दोनाली बंदूक भी बरामद की है।सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि आनंद की हत्या के दो अभियुक्त संजय पुत्र अजमेर व मनोज पुत्र स्वर्गीय मान सिंह निवासी शुगर मिल को गिरफ्तार कर लिया गया
है। पूछताछ के बाद इनको न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इनके कब्जे से एक लाईसेंसी दो नाली बंदूक भी बरामद की गई है।
सीओ सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता के दौरान ही नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आए गणमान्य नागरिकों के साथ होली व मोहर्रम पर्व पर शांति सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से वार्ता की, इस अवसर पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सुझाव भी पेश किए। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों से होली और मोहर्रम पर्व पर शांति, सद्भाव बनाए रखने की अपील की कथा किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना पुलिस को देने की अपील की।