Roorkee News

गणेशपुर में हुए जागरण में देर रात तक भक्तों ने श्री खाटू श्याम का किया गुणगानI

गणेशपुर में हुए जागरण में देर रात तक भक्तों ने श्री खाटू श्याम का किया गुणगानI

रिपोर्टर नफीस
रुड़की।श्री लखदातार युवा मित्र मंडल द्वारा गणेशपुर में श्री खाटू श्याम जी का दरबार सजाया गया,जिसमें देर रात तक भक्तों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा भजनों का आनंद लिया।भजन गायक सोनिया शर्मा,सोनू वाणी तथा लव कुश गाबा के भजनों पर भक्तगण झूम उठे।जागरण में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने ज्योत जलाकर पूजा अर्चना की तथा खाटू श्याम जी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि ये विश्व कल्याणी हैं तथा इनके दर्शन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। संस्था के अध्यक्ष प्रीतम सिंह सैनी ने अतिथि एवं सभी भक्तों का पटका पहनाकर सम्मान किया।इस अवसर पर महासचिव राकेश पटेल,पवन कुमार,आलोक कुमार,तेजपाल,अनिल चौधरी,राजेश शर्मा,भूषण गुप्ता, लक्ष्मण नारायण,मनोज नामदेव, सन्नी,विक्की संजय,रामअवतार,राजेंद्र त्यागी,प्रमोद कुमार,राजकुमार,राजेश शर्मा,संजय सैनी,उमाशंकर, लोकेश कुमार,मास्टर संदीप,लवजीत शर्मा,राहुल, रणजीत सिंह,रोबिन,संजय कुमार,दीपक कुमार,मनीष व सौरभ कश्यप आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *