बहादराबाद 14 मार्च ( महिपाल ) सिडकुल कि पेनासोनिक फैक्ट्री कर्मचारी की रानीपुर झाल के पास आमने सामने की टक्कर से मौत हो गई l प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी जगजीत सिंह को अचानक पथरी का दर्द होने लगा जिसे भूमानद चिकित्सालय एम्बुलेंस की मदद से लेजाया जा रहा था, जैसे ही एम्बुलेंस रानीपुर झाल के पास पहुंची ओर चिकित्सालय की ओर मुड़ने लगी तभी दिल्ली से हरिद्वार जा रही तेज रफ़्तार आई टेन कार ने एम्बुलेंस को जोरदार टककर मर डी जिससे एम्बुलेंस पलट गई ओर उसने सवार कर्मचारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एम्बुलेंस चालक सहित कार स्वर लोग भूरी तरह घायल हो गए l सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकत्सालय में भारती कराया हैं ओर मृतक के शव को पंचनामे के बाद पोस्ट मरयम के लिए जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवा दिया हैं l
Related Articles
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए कार्यालय में छापेमारी
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l रुड़की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने एचआरडीए कार्यालय में छापेमारी की इस दौरान एई से लेकर कई कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिनकी अनुपस्थिति लगाने के साथ रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजे जाने की बात जेएम ने कही। इस दौरान एई, जेई एवं अन्य कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत जेएम ने […]
ऐथल के पास पुरानी वायरक्रेट तोड़कर उसी पत्थर की नई दीवार बनाकर घोटाला करने का आरोप।
ऐथल के पास पुरानी वायरक्रेट तोड़कर उसी पत्थर की नई दीवार बनाकर घोटाला करने का आरोप। लक्सर ग्रामीणों ने ठेकेदार के द्वारा पुरानी वायरक्रेट तोड़कर उसी पत्थर की दीवार बनाकर लाखों रुपए का घोटाला करने का लगाया आरोप ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि हमारे गांव ऐथल बुजुर्ग में रेलवे स्टेशन के पास व रेलवे […]
गैर जमानतियों को गिरफ्तार कर जेल 4 गिरफ्तार किए
जमानतियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना जारी 4 गिरफ्तार न्यायालय से जारी गैर जमानती वारनटियो की धर पकड़ में आज फिर थाना पुलिस को चार वारंटी हाथ लगे , जिन्हे जेल भेजा गया l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आज अर्जुन पुत्र रघुवीर उर्फ़ छोटा निवासी हरिजन बस्ती बहा दराबाद, सोनू पुत्र सोम […]