रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादाराबाद आगामी होली तथा सब्बेरात के त्यौहार को लेकर थाना बहादराबाद की चौकी शांतरशा ने ग्राम भोंरी के स्कूल में गाँव के गणमान्य लोगों की एक बैठक कर जनता से त्योहारों को मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाने को कहा l इस अवसर पर लोगों को सम्भोधित करते हुए थाना अध्यक्ष रणवीर चौहान ने कहा कि दोनों समुदाओ का पर्व एक ही दिन है इसे में दोनों समुदाओ के लोगों को एक दूसरे के त्यौहार का सम्मान करते हुए ही त्यौहार कि मनाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि त्यौहार पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जाएगी, उन्होंने कहा कि किसी भी को भी नशे की अनुमती नहीं डी जाएगी l उपस्थित लोगों ने थाना अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में कहीं भी किसी तरह आपसी भाई चारे को समाप्त नहीं करने दिया जाएगा, किसी भी गड़बड़ी को आशंका पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाएगा l