रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद 15 मार्च खानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में भारुवाला तिराहे से एक व्यक्ति विकास पुत्र सुरेश को एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेज दिया है l थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया की पकड़ा गया व्यक्ति प्रहालादपुर का निवासी है l