Crime News

बहादराबाद सिडकुल पुलिस ने कंपनी के माल लड़े ट्रक को 24 घंटो में ही बरामद कर लिया

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

बहादराबाद सिडकुल पुलिस ने कंपनी के माल लड़े ट्रक को 24 घंटो में ही बरामद कर लिया l
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल में वादी महेन्द्र सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी दक्ष एंकलेव रावली महदूद ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर ड्राइवर मोनू कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी अलावल पुर थाना पथरी पर ट्रक में लदे 665 एक्सीड इनवर्टर सहित चुरा लिया है l पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर ट्रक की बरामदगी के लिए अपना सूचना तंत्र तेज कर दिया l रात को पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि चोरी का ट्रक मांगलोर क्षेत्र में है l सूचना मिलने पर पुलिस ने चोरी के ट्रक को बाल्टीवाला पीर, मांगलोर से चोरी के माल सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *