रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद बिजली विभाग ने ग्राम बोंगला में एल. टी. लाईन पर तार डाल कर बिजली चोरी करने वाले 18 लोगों के खिलाफ थाना बहादराबाद में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज़ कराया है l विभाग के अवर अभियंता प्रीतम सिंह ने गाँव में बिजली चोरी की शिकायत पर छापेमारी की जहाँ बाड़ी संख्या में लोगों द्वारा बिजली चोरी करते लोगों को पकड़ा l छापेमारी की खबर लगते ही गाँव में अफरा तफरी मच गई लोगों ने लाईन पर डाले तारों को हटा दिया लेकिन 18 लोगों को मोके से पकड़ कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज़ कराए है जिनमे राहुल, संदीप, मनोज, संदीप, तुलाराम, पंकज, ऋषिपाल, प्रमोद, अरुण, दिनेश, ओमपाल, आकाश, अरुण, रमेश, विनोद, सतीश, पवन, अमित निवासी ग्राम अत्मल पुर बोंगला हरिज़न बस्ती शामिल हैं l