Crime News

क्षेत्र में काटी जा रही बिना नक्शे पास कराए कॉलोनियों की मिली शिकायत के बाद विकास
प्राधिकरण व अपर जिलाधिकारी पहुंचे रोशनाबाद

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

क्षेत्र में काटी जा रही बिना नक्शे पास कराए कॉलोनियों की मिली शिकायत के बाद विकास
प्राधिकरण व अपर जिलाधिकारी पहुंचे रोशनाबाद के सूर्यनगर कॉलोनी, l
नव निर्माण कॉलोनी पर जांच करने, जहां सैकड़ों बीघे भूमि को खुर्द बुर्दकर कॉलोनी काट दी गई l जबकि विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि कॉलोनी का नक्शा अभी तक पास कराने के लिए विभाग को दिया भी नही दिया गया और बिना नक्शा पास कराए ही कॉलोनी में कार्य शुरू कर दिया गया l अपर जिलाधिकारी पूरण सिंह चौहान ने कहा कि सैकड़ों बीघे की भूमि पर कॉलोनी कटी जा रही है व कॉलोनी में सरकारी भूमि को भी दबाने की शिकायत मिली थी l कॉलोनी में बंजर भूमि को भी बेचने की बात शिकायत मिली थी इसके अलावा भी और कालोनियों की शिकायत मिल रही है जिस पर आज एक कालोनी को बिना नक्शा पास कराए भूमि पर प्लाटिंग होना पाया गया है l जिसको बिना नक्शा के काटी जा रही कॉलोनी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है l वही कॉलोनी जब तक विभागीय नक्शा पास नही करा लेती है और कॉलोनी नोम्स एक्ट की फॉर्मलटी पूरी नही कर लेती है तब तक कॉलोनी में कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर सकेंगे l एसडीएम पूरन सिंह चौहान ने बताया नक्शा ना होने के अलावा भी कॉलोनी में कई तरह की शिकायतें मिल रही थी जिसकी एक टीम गठित की गई है जो जल्द ही कॉलोनी का पैमाइश करेगी और बिना अनुमति के किए गए कार्य पर कार्रवाई करेगी l यदि सब कॉलोनी सभी दस्तावेज पूरे कर लेती है तो की गई सील को खोल दिया जाएगा यदि कुछ भी नोम्स विपरीत मिलता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वहीं उन्होंने बताया क्षेत्र में बन रही और भी कालोनियों की शिकायतें मिल रही है जिन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी मोके पर विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान , एसडीएम पुराण सिंह राणा, सहायक अभियंता टी पी नोटियाल, लेखपाल देवेश गिड़याल शामिल रहे।

वही कॉलोनी स्वामी मनोज धनगर ने बताया कि उनकी कॉलोनी में जमीन के सभी दस्तावेज पूरे हैं उन्हने विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने के लिए अप्लाई किया हुआ है जो किसी कारण वश अभी पास नही हो सका था l उन्होंने कहा कि जल्द वो नक्शा पास करा कर कॉलोनी में लगी सील को खुलवा लेंगे और कॉलोनी के रुके सभी कार्ये को जल्द से जल्द पूरा कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *