Crime News

थाना सिडकुल में गत दिनों दर्ज़ चोरी के दो मुकदमो में वांचित,
चार अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

थाना सिडकुल में गत दिनों दर्ज़ चोरी के दो मुकदमो में वांचित,
चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया वहीं गस्त के दौरान सन्धिग्ध घूम रहे एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है थाना सिडकुल थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि वादी मनु कुमार पुत्र कन्हैया सिंह निवासी कोयला देव घूना गोपाल गंज बिहार हाल निवासी राजपूत बिहार कॉलोनी सलेमपुर ने अपने घर से दो मोबाईल तथा पडोसी के घर से नकदी व घर का सामान चोरी करने कि तहरीर देकर मुकदमा दर्ज़ कराया था, एक अन्य वादी चंद्र शेखर वर्मा पुत्र एन. एल. वर्मा एच आर प्रबंधक प्रिंस पाइप एंड फिटिंग लिमिटेड सलेमपुर महदूद ने कंपनी से ब्रांस ( पीतल ) के इंसर्ट चोरी का मुकदमा दर्ज़ कराया था l पुलिस ने दोनों मामलो में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुक़दमे दर्ज़ कर जाँच शुरू की l जाँच के दौरान ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मनु कुमार के घर से चोरी करने वाले और कंपनी से चोरी करने वाले चोरो को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल भी बरामद कर लिया है l वादी मनु कुमार और उसके पडोसी के गर से चोरी करने वाले विजय कुमार उर्फ़ नूरखान पुत्र प्रदीप निवासी हेत्तमपुर को चोरी के दोनो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया जबकि कंपनी में चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को आइपी एम सी चौक सिडकुल, से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जिसमे निकू पूयर सीताराम निवासी रविदास मंदिर के पास सलेमपुर, अंकेश पुत्र यादराम, दीपक पुत्र मन्नू सिंह, रवि कुमार पूयर यादराम निवासीगण टंकी के पास जोहड़ सलेमपुर को गिरफ्तार किया है l एक अन्य मामले में रात्रि चेकिंग के दौरान चेतक पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को मंत्रा हैप्पी होम के पास से एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया जिसका नाम धर्मवीर पूयर मामचंद निवासी नूरवाला मोती राम कालोनी थाना किला पानीपत हरियाणा है l सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *