रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद आज पूरे ग्रामीम क्षेत्र में आज रंगों, उमंगो का पर्व फाग बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है l गत दो साल तक कोरोना महामारी की मार झेल रही जनता इस साल कोरोना से उबार कर फाग पर मस्ती कर रही हैं, फाग पर दिन निकलने के साथ ही बच्चे रंग ग़ुलाल लेकर एक दूसरे को रंगों से सरोबर करने लगे वहीं बड़ो ने भी एक दूसरे को ग़ुलाल लगा कर फोग की शुभकामनायें दी l होली को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है लोग अपने परिचितों के घर जा कर फाग खेलते रहे तो सड़कों, बाज़ारो गलियों में फाग भूमधाम के साथ मनाया गया l शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी अलर्ट दिखाई दी l संवेदनशील स्थलों पर पुलिस की विशेष नज़रे रही l हलाकि बीती रात बहा दराबाद की तालाब वाली होली पर विधायक आदेश चौहान की उपस्थिति में ही डी जे. पर गाना बाज़ाने को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए इससे पहले की मामला बढ़ता लोगों ने दोनों गुटों को समझा बुझा कर शांत कराया l उल्लेखनीय हैं कि बाहदराबाद में सबसे पुरानी और पहली होली मोहल्ला तालाब वाला पर प्रति वर्ष पिछले 10 वर्षो से रानीपुर विधायक आदेश चौहान ही होलिका दहन करते रहे हैं लेकिन इस बार उनकी उपस्थिति में ही आपसी झगड़ा हो गया जिसकी खबर पुलिस को नहीं है l थाना अध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है यदि कोई घटना हुई है तो वह गंभीर है उसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है l इसके अतिरिक्त पिरे थाना क्षेत्र में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है सभी स्थानों पर आपसी भाईचारे के साथ होलिका दहन हुआ और रंगों का त्यौहार फाग धूमधाम के साथ मनाया गया है l