रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद होली पर पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में पथरी रोह पुल के पास से पुलिस ने एक ट्रेक्टर में भारी मात्र में आम की लकड़ी की गांठे बरामद की l थाना अध्यक्ष रणवीर चौहान ने बताया कि बीती रात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान चल रहा था तभी पथरी रोह पुल के पास पुलिस ने एक ट्रेक्टर को रोका जिसमे आम के पेड़ो की 50 अलग अलग गोलाई की गांठे भारी हुई थीं l
पुलिस ने ट्रेक्टर और उसके चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है ट्रेक्टर को थाने लेकर सीज़ किया गया है l ट्रेक्टर चालक परवेज पुत्र मुन्फेत निवासी महमूदपुर थाना कलियर तथा सह चालक महबूब पुत्र अयूब निवासी क़स्बा व थाना मांगलोर के खिलाफ वन सरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज़ कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l