रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद सिडकुल पुलिस ने थाने में दर्ज़ दो मुकदमो में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l
पुलिस से मिली जानकारिबके अनुसार बीते कल वादी दीपक भारद्वाज एच आर प्योर एंड क्योर हेल्थ केयर सिडकुल नेकंपनी में काम करने वाले अरुण पुत्र मांगेराम निवासी शक्ति विहार फेस 3, रानीपुर झाल के खिलाफ कम्पनी से मशीन के कल पुर्जे, 2 स्पेंडर बॉक्स चोरी करने का मुकदमा दर्ज़ कराया था l मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस ने आरोपों को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया l
एक दूसरे मामले में वादी अरुण पुत्र पप्पू निवासी महाराजपुर खुर्द थाना कोतवाली लक्सर हाल निवासी महादेवपुराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मनोज कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी गढ़ मीरपुर ने उसके कमरे में घुस कर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने, उसके तथा उसके साथी पर उस्तारे से हमला कर घायल करने, मारपीट करने का आरोप लगा कर पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की थी l पुलिस ने वादी की तहरीर पर आरोपी मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी की धर पकड़ तेज कर दी दी थी l आज पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद किया है l पुलिस ने दोनों को न्यायालयइ पेश कर जेल भेज दिया है l पुलिस उक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है l