रिपोर्ट पहल सिंह राणा
लक्सर ब्लॉक के कुड़ी भगवानपुर ग्राम पंचायत के पंडित पुर गांव में जीवन की ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का सर्वे कराया गया जिसमें ट्रस्ट के द्वारा सर्वे के दौरान वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन ,विधवा पेंशन, शौचालय की समस्याएं तथा सरकारी सस्ते राशन वितरण को लेकर बड़ी समस्याये पाए गए । जीवन की ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के मा सुशील कुमार फोजी ने बताए गयी जिसमें ग्राम वासियों महिलाओं व पुरषो द्वारा बताया गया कि हम बहुत गरीब वर्ग के व्यक्ति है जिनमें करीब 30 विधवा महिला है जिनकी पेंशन नहीं बनी है 15 ऐसी वृद्धा महिलाएं हैं तथा 3 विकलांग है जो पेंशन से वंचित है तथा कुछ महिला व पुरुषों की शिकायतें गांव में राशन विक्रेता पूरी यूनिटों पर राशन नहीं देता है तथा पैसे पूरे ले लेता है अंतोदय राशन कार्ड धारको का कहना है कि हमने सरकार द्वारा 35 किलो राशन मिलता है जबकि राशन विक्रेता 25 किलो है राशन देता है और हम चीनी नहीं देता है जबकि सरकार द्वारा अंतोदय कार्ड पर वर्तमान में चीनी मिलती है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बार-बार आधार कार्ड जमा करने पर भी हमारी यूनिट पूरी नहीं की जाती तथा शिकायत करने पर भी उच्च अधिकारी आश्वासन तो देते हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं करते अब हम किस का दरवाजा खटखटाय