रिपोर्ट महिपाल शर्मा
आज जनपद में पुलिस कर्मियों द्वारा होली का त्यौहार मनाया जा रहा है l होली पर दिन रात शांति व्यवस्था बनाने में जुटे रहने के बाद पुलिस कर्मी भी अगले दिन सकून मिलने पर होली खेलते हैं l आज सभी थानो, चौकियो पर रंग ग़ुलाल उड़ाया गया, थाना बहा दराबाद, सिडकुल, पुलिस लाईन सहित फायर सर्विस सिडकुल में भी जवानो ने जाम कर फाग खेला l
फायर सर्विस सिडकुल में एफ एस ओ हरीश चंद्र मिश्रा, चालक अनिल मेहरा, कुलदीप, पुनीत भट्ट, लिडिंग फायरमैन राजेश कुमार, मदन सिंह बुटोला ने फाग पर एक दूसरे को ग़ुलाल, रंग लगा कर होली कि शुभकामनायें दी, वहीं चौकी बाजार बहादराबाद, चौकी शांतरशाह, थाना बहादराबाद में भी पुलिस कर्मियों ने होली खेली l कोतवाली रानीपुर में भी पुलिस कर्मियों ने जाम कर होली पर धमाल मचाया l थाना अध्यक्ष रणवीर चौहान, एस. पी. सिटी स्वतंत्र कुमार, एस पी क्राइम मनोज कत्याल, सीओ रेखा यादव, निहारिका सेमवाल, एस आई निशा, विजय आदि उपस्तिथि रहे l