Crime News

दुकानदार से 11 हजार की लूट,

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

ब्रह्मपुरी मे दुकानदार से 11 हजार की लूट,व्यापारी वर्ग में रोष
ब्रह्मपुरी। सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के अलौकिक व्यापार मंडल के महामंत्री दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार से चंद कदम दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा 11 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है। घटना पर अलौकिक व्यापार मंडल के व्यापारी वर्ग में रोष है। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों ने घटना का जल्द खुलासा नहीं होने पर बाजार बंद करने की चेतावनी दी है। पीड़ित दुकानदार डॉक्टर संजय कुमार पाल निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने बताया कि 20 मार्च देर रात करीब 10:30 बजे जैसे ही वह दुकान का शटर बंद कर लौट रहा था।पीड़ित का आरोप है कि जब वे दुकान से चंद कदम दूर पहुंचा तो, उसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात युवक आए और उसके शर्ट की जेब पर झपट कर ब्रह्मपुरी गांव की ओर भाग गए। पीड़ित ने सिडकुल में तहरीर देकर बताया कि जब उनका पीछा किया तो गली में बाइक खड़ी कर गुम हो गए। सिडकुल थानाध्यक्ष ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच कर उचित की जाएगी।इस मौके पर आलौकिक व्यापार मंडल अध्यक्ष- सरदार कोमल सिंह,नीरज, बबलू, काकू, राजेंद्र, जयवीर, सत्यपाल, जगदीश, नवीन, प्रदीप, सोनू, सत्यपाल शर्मा, प्रेम सिंह चौहान, कुलदीप, टिंकू, रवि, प्रमोद, राकेश और सभी व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *