रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद अपने रेश्तेदार के घर औरंगाबाद से घर लौटते समय दम्पति का जुगाड़ रेहड़ा वाहन बहादराबाद नहर पटरी पर मज़ार के पास नील गया की चपेट में ा गया जिससे उनका वाहन पलट गया और दम्पति घायल हो गई l सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकट के एक निजी चिकित्सालय में भारती कराया जहाँ इलाज के दौरान घायल महिला सविता पत्नि दलबीर निवासी फूलगढ़ की मौत हो गई l पुलिस ने मृतका सविता का शव कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय हरिद्वार पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है l जबकि उसके पति दलबीर का इलाज चल रहा है l
जानकारी के अनुसार फूलगढ़ निवासी दलबीर अपनी पत्नि सविता के साथ अपने रेश्तेदार के बच्चे के जन्म दिन की पार्टी में शामिल होने औरंगाबाद आया था, पार्टी के बाद अपने घर फूलगढ़ लौट रहा था की बहा दराबाद की नहर पटरी पर जाव उनका वाहन मज़ार के पास पंहुचा उसी समय उनके सामने नील गया आगई और वाहन पलट गया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, रह चलते राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी l सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नौकत के भूमानंद चित्सालय में भारती कराया जहाँ सविता की मौत हो गई है l