रिपोर्ट महिपाल शर्मा
कांग्रेस पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने जिलाधिकारी को आगामी पंचायत चुनाव को लेकर पांच बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली डीएम को दिए सुझाव में कहा की जनवरी 2022 के जो नये वोटर बने है या जिन वोटरो घर घर जाकर ही किया जाये। पोलिंग बथो पर आधी जनता जा नहीं पाती जो जाते हैं उन सभी को लिस्ट मृत्यु हुई है। उनका सत्यापन या इन्द्राज मे अपना परिवार ढुडना भूसे के ढेर मे सुई तलाशने के जैसा है। हाल ही मे हुये विधानसभा चुनाव में हमारे गाव के ही हजारो वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे इसकी जाच किया जाना व भविष्य में उनपर जवाब देही तय कर उन पर सख्त कार्यवाही करना न्याय व जनहित मे अति आवश्यक है। क्योकि लालच व राजनैतिक दबाव में मतदातो को उनके अधिकारो से वांछित रखा जाता है।
कहा कि 28 मार्च से 20 अप्रैल तक कक्षा 10 व 12 की बोंर्ड की परिक्षा इस बीच कोई भी चुनावी गतिविधिया ना की जाये क्योकि इसका कुप्रभाव बच्चों के परिणाम व भविष्य पर पडेगा। लिहाजा इस बीच किसी भी प्रकार की चुनावी गतिविधिया लिस्टो का सत्यापन या आरक्षण करना न्याय व जनहित मे नही होगा।
पंचायत चुनाव दो चरणो मे आसान तरीको पर कराया जाये। पहला चरण ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य व दूसरा चरण जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कराया जाना आसान व न्यायहित मे माना जायेगा क्योकि ग्रामीण जनता अधिकतर अशिक्षित होती है चार चार बैलेट पेपर लेकर सही चुनाव नही कर पाती बल्कि कई बैलेट पेपरो पर अंगूठे शियाही आदि लगाकर खराब कर देते है जो गणना मे रिजेक्ट कर दिये जाते है।
आरक्षण मे भी एस.सी. / एस. टी व ओ.बी.सी. बहुल्ये क्षेत्र मे ही आरक्षण सही तरीको से किया जाना न्याय व जनहित में होगा । हमारी जिला पंचायत सदस्य सीट का नाम ही समाप्त कर दिया गया है बल्कि हमारे गाव सलेमपुर को ही दो भागो मे बाटकर एक का नाम बहादराबाद व एक नाम बोंगला कर दिया गया है। हमारी दोनो सीटो का आरक्षण भी पहले से ही चर्चाओ मे है जिसमे मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र को एस. सी व एस. सी. क्षैत्र को सामान्य क्षेत्र बताया जा रहा है जबकि अभी तक आरक्षण की सूची नही लगी इससे साफ जाहिर होता है कि परिसिमन की तरह ही आरक्षण मे भी राजनैतिक दखल तय हो गया है।
पोलिंग बूथो को भी आसान व वोटरो के नजदीकी बूथों पर पहले की तरह ही रखा जाये ना कि मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र को एस.सी बुथो पर व एस.सी. को मुस्लिम बूथो पर इसे दुरुस्त कराया जाना भी न्याय व जनहित में होगा जिससे मत प्रतिशत भी बढेगा।