रिपोर्ट महिपाल शर्मा
स्कूलों में अब शिक्षक मोबाईल पर बात करते, गेम खेलते अथवा शोशल मिडिया का प्रयोग करते पाए गए तो उनके तथा स्कूल संचालको के खिलाफ कठोर कार्यवाही कि जाएगी उक्त बात आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने एक बैठक के दौरान कहीं l उन्होंने कहा कि स्कूलों के निरिक्षण के समय तथा जन प्रतिनिधियों के द्वारा यह बात कहीं गई है l स्कूलों में शिक्षक केवल शिक्षण कैए ही करें मोबाईल का प्रयोग ना करें l उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूलों में अपने मोबाइल्स स्कूल संचालको के पास जमा करेगे मोबाईल का प्रयोग केवल आपात स्थित में संचालको द्वारा अनुमति मिलने पर ही शिक्षकों द्वारा किया जा सकेगा l अगर किसी स्कूल में निरिक्षण के दौरान अथवा किसी शिकायत पर शिक्षक द्वारा मोबाईल फोन का प्रयोग होता पाया गया तो न केवल शिक्षक ही नहीं स्कूल संचालको के खिलाफ भी कार्यवाही कि जाएगी l