रिपोर्ट महिपाल शर्मा
ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल में सहेली के घर गई होली खेलने,किरायेदार ने पकड़ा हाथ पीड़िता ने थाना सिडकुल में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी
ब्रह्मपुरी।सिडकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रह्मपुरी(रावली महदूद) मे मिली जानकारी के अनुसार निशू पुत्री चंद्रप्रकाश निवासी मुस्तफाबाद नेटौर(बिजनौर) ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपनी सहेली पूजा पुत्री मुनेश निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद के यहां होली खेलने गई। होली खेलने के दौरान वहां रह रहे किराएदार के कपड़ों पर गोबर गिर गया। पीड़िता ने अपनी गलती मानते हुए। गलती स्वीकार कर ली। परंतु किराएदार अमन,तपन पुत्र अशोक मास्टर ने एक न सुनी अभद्र टिप्पणी करनी शुरू कर दी। जब निशू पुत्री चंद्रप्रकाश ने इसका विरोध किया तो आरोपी गाली- गलौज पर आ गए। और झगड़ा करने लगे। कुछ देर बाद आरोपी अमन पुत्र अशोक ने निशू पुत्री चंद्रप्रकाश का हाथ पकड़ लिया पीड़िता ने आरोपी से हाथ छुड़ा लिया परंतु आरोपी ने दूसरी बार उसके गले पर हाथ डालकर सलवार खींचने लगा। पीड़ित की सहेली पूजा पुत्री मुनेश ने बीच में आकर विरोध किया तो दूसरा भाई तपन भी पीड़िता के साथ धक्का-मुक्की करने लगा। पीड़िता ने बताया कि मेरे प्राइवेट पार्ट पर भी हाथ डाला गया। और पीड़िता ने बताया कि गंभीर चोटें भी लगी है। आरोपी मकान मालिक के साथ में रहकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे पीड़िता का पूरा परिवार डरा हुआ है। पीड़ित ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।