Health News

नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से पनप रहे मक्खी, मच्छर बीमारी का बढ़ रहा खतरा ।

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से पनप रहे मक्खी, मच्छर बीमारी का बढ़ रहा खतरा ।
लक्सर क्षेत्र के बसेड़ी खादर में निकास की नालियों की सफाई ना होने की वजह से पनप रहे मक्खी, मच्छर दिन पर दिन बीमारी का बढ़ता जा रहा हैं खतरा। बसेड़ी खादर के ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात अब तक करीब 1 वर्ष हो गए गांव में कोई गंदी नालियों की सफाई करने वाला भी नहीं है ग्राम प्रधान को लोग इधर-उधर दबाव बनाकर नालियों की सफाई करवा लेते थे गांव में प्रधान ना होने की वजह से अफसर बे परवाह हो गए हैं और गंदी नाली की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस तरह से गर्मी बढ़ती जा रही है और गंदी नालियों में पानी भरा रहने से पानी सड़ने से मक्खी, मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे कई तरह की बीमारी पैदा होने का अंदेशा बना हुआ है तथा उन्होंने यह भी बताया कि अगर संबंधित अधिकारी बसेड़ी खादर में गंदी नालियों की सफाई नहीं करवाते तो हमें मजबूरन होकर आंदोलन के लिए कमर कसनी पड़ेगी जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी व संबंधित विभाग की होगी नालियों की सफाई की मांग करने वालों में गुलफाम अली एहसान मलिक गुलजार अली मुंतजीर अल्ताफ मिस्त्री डॉ नजाकत अली नसीम अहमद फुरकान अहमद इरफान अली सलीम अहमद इमरान अली साजिद अली इस्तकार युसूफ ठेकेदार हबीब अहमद मोनू कुमार मांगेराम वेदपाल आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *