रिपोर्ट नौशाद अली
आज दिनांक 23 मार्च को समाजवादी आंदोलन के जनक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश उत्तराखण्ड गीता नगर गली नंबर 3 शिव मंदिर प्रांगण में डॉक्टर लोहिया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर लोहिया जी को श्रद्धांजलि दी एवं लोहिया जी के जीवन पर अपने अपने विचार व्यक्त किए इसअवसर पर लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव डॉ कदम सिंह बालियान एवं युव जनसभा के प्रदेश महासचिव अजय सिंह मनिहारी आ एवं युव जनसभा के महानगर अध्यक्ष संदीप यादव महानगर सचिव मनीष जाटव ओम सिंह पवार भोपाल सिंह प्रेम कुमार ए आर यादव सर्वजीत यादव आदि उपस्थित रहे बाद में मिष्ठान का भी वितरण किया गया