रिपोर्ट महिपाल शर्मा
राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज, बहादराबाद में प्रतिवर्ष 23 मार्च को बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले, रक्तदान शिविर में Dy. S.P निहारिका सेमवाल (सीओ ऑप्स) एवं डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार के PRO इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक द्वारा रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करते हुए 1-1 यूनिट रक्तदान किया गया।
विद्यार्थी कार्य विभाग (RSS) और कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में एक से बढ़कर एक सुंदर बनी हुई रंगोलियों के बीच सुबह 10:00 बजे आयोजित उक्त शिविर में 82 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले अधिकतर विद्यार्थी थे।
रक्तदान करने वाले प्रतिभागियों को रक्तदान उपरांत सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट भी दिया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्रीमति रश्मि चौहान प्रधानाचार्य एंजेल्स अकादमी द्वारा किया गया। इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ0 राघवेंद्र चौहान, डॉक्टर शाक्य एवं अन्य काॅलिज स्टाफ मौजूद रहे।