रिपोर्ट महिपाल शर्मा
थानाध्यक्ष बुग्गावला द्वारा नाबालिक लड़की की सकुशल बरामदगी 04 घंटे में ही सकुशल बरामद कर परिवार जन के सुपुर्द किया
बुग्गावला।ग्राम तेलपुरा निवासी जुल्फान पुत्र इरफान द्वारा जरिये फोन सूचना दी कि आज सुबह लगभग 7 बजे से उनकी नाबालिक पुत्री रुकसाना(काल्पनिक नाम) उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताए कही चली गयी है। घर से जाते हुए रुकसाना अपने पिता जुल्फान का मोबाइल भी साथ ले गयी है जो अभी स्विच ऑफ है। प्रकरण नाबालिक लड़की से संबंधित होने के कारण मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष बुग्गावला द्वारा नाबालिक लड़की की सकुशल बरामदगी हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा पूछताछ, पतारसी सुरागरसी तथा मोबाईल सर्विलांस के जरिये रुकसाना (काल्पनिक नाम) उपरोक्त को मात्र 04 घंटे में ही ग्राम सोमाली थाना देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया। पूछने पर रुकसाना द्वारा बताया कि वो अपने घरवालो से नाराज होकर गुस्से में बिना बताए अपनी मौसी सजदा पत्नी रिजवान निवासी सोमाली थाना देहात सहारनपुर के यहां जा रही थी।
जुल्फान पुत्र इमरान एवम उसके परिवारवालो द्वारा थाना बुग्गावला पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की काफी प्रशंसा की । रुकसाना उपरोक्त को उसके परिवार जन के सुपुर्द किया गया।।