रिपोर्ट पहल सिंह राणा
पानी का टैंक बना सफेद हाथी, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर।
लक्सर क्षेत्र के बसेड़ी खादर में पानी का टैंक सफेद हाथी की तरह खड़ा है बसेड़ी खादर के ग्रामीण गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है जिससे बीमारी बढ़ने का खतरा बना हुआ है बसेड़ी खादर के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में जल निगम द्वारा एक पानी का टैंक बनाया गया था कुछ दिन चलने के बाद यह टैंक बंद हो गया लोग अच्छा पानी पीने की आस में है लेकिन उन्हें गंदा पानी अपने नल का ही पीना पड़ रहा है जिससे दिन पर दिन बसेड़ी खादर में तरह-तरह की बीमारियां पैर पसार लगी है बसेड़ी खादर के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर यह पानी का टैंक संबंधित अधिकारी के द्वारा नहीं चला गया तो हमें मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से जल निगम के अधिकारी बसेड़ी खादर में टैंक चलाने के लिए बेपरवाह बने हुए हैं ऐसा लगता है कि संबंधित अधिकारी को किसी का खौफ नहीं है और बसेड़ी खादर में लोगों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी बसेड़ी खादर के सर्व समाज के लोग एक मीटिंग करेंगे और उसमें संबंधित अधिकारियों का घेराव भी करेंगे इस पानी के टैंक को चलाने की मांग करने वालों में शाहनूर मलिक एहसान अली इसरार अहमद अंसारी दिलदार अली अंसारी गुल्लू ठेकेदार अंसारी फैजान अली अंसारी फैजान अली अंसारी बाबू हसन अंसारी डॉक्टर शादाब अली मालिक इरफान अली अल्वी फुरकान अहमद अल्वी युसूफ ठेकेदार मलिक शहीद अहमद अंसारी और बताओ सुदेश कुमार मोनू कुमार लियाकत अली अनिल कुमार शौकत अली अनीस अहमद शफीक अहमद इस्लाम पूर्व प्रधान आदि सैकड़ों बसेड़ी खादर के ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी से पानी का टैंक चलाने की मांग की है