Haridwar News

नशे के खिलाफ निकाला पैदल मार्च ज्वालापुर

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

हरिद्वार की उपनगरी ज्वालापुर में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला गया। मार्च के माध्यम से नशे के खिलाफ आवाज उठाते हुए स्थानीय निवासियों को जागरूक किया गया।

नशे के खिलाफ आवाज उठाने के लिए मोहल्ला कोटरवान, तेलियान, कैथवाड़ा, मैदानियान आदि मोहल्लों के युवाओं ने मिलकर मुहिम शुरू की है। नशा मुक्त और जागरूकता अभियान के तहत युवाओं की टीम स्थानीय निवासियों को साथ लेकर आज दोपहर दो बजे अहबाबनगर ट्रांसफार्मर चौक से पैदल मार्च निकाला। आस-पास के मोहल्लों से होकर गुजरते हुए इस पैदल मार्च का मंडी के कुंआ चौक पर समापन हुआ । कमेटी के सदस्यों ने बताया कि स्मैक से शहर के कई घर परिवार तबाह हो चुके हैं, जबकि अनगिनत परिवार बरबाद होने की कगार पर खड़े हैं। इसलिए समाज को जागरुक करने के लिए नशामुक्त व जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *