Haridwar News

विधायक अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण ने श्यामपुर पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप।

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने श्यामपुर थाना अध्यक्ष पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया और अपने समर्थकों सहित थाने मैं ही धरने पर बैठ गई उनके समर्थन में आज ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर भी पहुंच गए जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए धरने पर बैठी अनुपमा रावत विधायक हरिद्वार ग्रामीण ने कहा की जिसकी भी कमी होगी पुलिस उसी के खिलाफ कार्रवाई करें बगैर कमी के अगर किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही पुलिस करती है तो उसमें धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा और उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जीतना हारना सब लगा रहता है अधिकारियों का मतलब यह नहीं कि वह एक पक्ष की बात सुने और सरकार के दबाव में आकर कोई फैसला लें उन्होंने कहा ऐसे अधिकारी के खिलाफ भी उच्च अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की जाएगी वही अनुपमा रावत विधायक के समर्थन में पहुंचे ज्वालापुर से विधायक रवि बहादुर ने भी कड़े शब्दों में श्यामपुर थाना अध्यक्ष की निंदा की और कहा जो भी सही कार्य हो पुलिस को वही करना चाहिए मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जिस मामले में विधायक द्वारा अवगत कराया गया है उसमें जांच कराई जाएगी जांच में अगर श्यामपुर थाना अध्यक्ष दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर विधायकों ने धरना समाप्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *