रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद सिडकुल पुलिस ने बीती रात दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में घूमने वालों को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया जिन्हे न्यायालय में पेश किया का रहा है l
दूसरी घटना में थाने में विकास गर्ग एच आर इंटर्म रेज्यूलेशन प्रोफेशनल हेमा इंडस्ट्रीज ने तहरीर देकर दो युवकों के खिलाफ कंपनी से निर्मित 40 किलोग्राम हेंडल होल्डर चुराने का मुलादमा दर्ज़ कराया था l पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज़ कर चोरो को पकड़ने में छापेमारी शुरू की और और नामजद अभियुक्तों मनोज कुमार पुत्र मूलचंद निवासी इस्माइलपुर, थाना बधापुर जिला बिजनौर व शांतनु शर्मा पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम चांवड थाना बिलारी जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कंपनी से चुराया गया माल 40 किलो हेंडल होल्डर बरामद किया l पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया है l थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकडे गए सभी के आपराधिक रिकार्ड की खोजबीन की जा रही है l