रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादराबाद खंड विकास बहादाराबाद की ग्राम पंचायत पीली पड़ाव के वन गुजरो के 512 लोगों के नाम ग्राम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट से काट दिए जाने को लेकर आज ब्लाक मुख्यालय के गेट के सामने लोगों ने धरना देकर वोटर लिस्ट में अपने नाम जोड़ने की मांग की l आज गाँव के इरफ़ान अली, सफी, अरशद अली, बिकू, इरशाद ने ब्लॉक कार्यालय के गेट के सामने धरना दे कर कहा कि निवर्तमान ग्राम प्रधान बलबीर मंडवल ने साजिश के तहत ब्लॉक कर्मचारियों की मिली भगत से गाँव के ग्राम प्रधान ने आगामी चुनाव में अपनी हार को देखते हुए अपने विरोधियों के नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए हैं l इस सम्बन्ध में उन्होंने जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी से भी इस वविषय में बात की लेकिन उन्हों कहीं से भी कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया हैं इस लिए उनके सामने अब केवल धरना प्रदर्शन ही एक मात्र रास्ता बचा हैं यदि उनके नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़े गए तो गाँव के लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने को मज़बूर होंगे l