रिपोर्ट महिपाल शर्मा
l
चंडी देवी मंदिर में अपनी मोटर साईकिल पर दर्शन करने जा रहे एक भक्त की साईकिल में आग लग गई l आग लगने पर मोटर साईकिल चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जन बचाई l मोटर साईकिल में आग लगने से अफरातफरी मच गई l उल्लेखनीय हैं कि चंडी देवी मंदिर का रास्ता वाहनों के लिए खुला हुआ हैं हालांकि वहाँ तैनात पुलिस वाहन चालकों को मंदिर कि चढ़ाई पर वाहन लेजाने से रोकते हैं लेकिन भक्त पुलिस कि मनाही के बाद भी अपने वाहनों से मंदिर तक जाते रहते हैं l मंदिर कि 4 किमी चढ़ाई उस पर भीषण गर्मी से वाहनों के लिए लगातार खतरा बना रहता है l गनीमत रही कि चालक ने आग लगते ही मोटर साईकिल से कूद कर अपनी जन बचा ली अन्यथा बड़ा हादशा हो सकता था l