रिपोर्ट पहल सिंह राणा
अनुपमा रावत विधायक हरिद्वार ग्रामीण का किया टीकमपुर में स्वागत।
लक्सर आज हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत सुल्तानपुर के बराबर में ग्राम टीकमपुर पहुंची जिसका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने मुझे चुनाव जीत वाया है उसके लिए मैं सभी का धन्यवाद अदा करती हूं उन्होंने कहा आप लोगों ने दिन रात मेहनत की और मुझे वोट देकर विधायक बनाया मैं भी आपके जनहित के मुद्दों पर आपके मशवरे से काम करूंगी उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई जनहित का काम होगा तो उसको मैं प्राथमिकता पर रखूंगी उन्होंने यह भी कहा कि मुझे सर्व समाज के लोगों ने वोट दिया और मैं विधायक बनी किसी एक समाज से कोई भी चुनाव नहीं जीत सकता इसीलिए मैं सर्व समाज का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रही हूं उनके साथ जो मुख्य लोग शामिल रहे हैं उनमें तबरेज आलम ठाकुर अर्जुन सिंह जिला पंचायत मेंबर साधु राम राखी नौटियाल डॉ वीरेंद्र जाति राम रेनू नौटियाल महिपाल सैनी आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने अनुपमा रावत का फूल मालाओं से व ढोल बजाकर स्वागत किया