रिपोर्टर नफीस
रुड़की।नगर निगम सभागृह में नगर के विकास कार्यों को गति देने तथा रुड़की को नंबर वन बनाने के लिए हुई बैठक में विचार विमर्श किया गया।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ला ने पार्षदों के साथ विचार-विमर्श कर सुझाव मांगे तथा सभी को साथ मिलकर नगर के हित के लिए कार्य करने की बात कही।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर के विकास कार्यों को समय से पूरा कराया जाना जरूरी है तथा आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व नगर निगम क्षेत्र के सभी नालों की बेहतर सफाई,जलभराव की समस्या दूर करने,पानी की निकासी,सड़कों की मरम्मत का कार्य,बेहतर लाइट सुविधाएं व नए निर्माण कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि नगर की जनता ने सभी जनप्रतिनिधियों को नगर के विकास विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए जो विश्वास और भरोसा हम पर जताया है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके विश्वास पर खरा उतरे।इस अवसर पर पार्षद विवेक चौधरी,मंजू भारती,पूनम देवी,डॉक्टर नवनीत शर्मा,रमेश चंद्र जोशी,संजीव राय,चंद्र चारू,अमित प्रजापति,सचिन कश्यप,अनूप राणा सहित अनेक पार्षद मौजूद रहे।