Crime News

इंसानियत फिर हुई शर्मसार

रिपोर्ट महिपाल शर्मा


राजस्थान निवासी एक प्रेमी ने हरिद्वार के थाना मंगलोर निवासी महिला के साथ सहारनपुर लेजा कर गैंगरेप किया और उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया l उक्त मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है l महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर राजस्थान अजमेर निवासी माधवलाल से मुलाक़ात हुई थी l माधव लाल ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया l गत 3 मार्च को माधवलाल उसे अपने साथ देवबन्द लेकर आया था जहाँ उसने जरुरी काम बता कर कार से सहारनपुर जाने के लिए चल दिया l रास्ते में माधवलाल और उसके दो साथियों ने ताल्हेडी के निकट उसके साथ गैंगरेप किया l कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कार जाँच शुरू करदी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *