रिपोर्ट महिपाल शर्मा
राजस्थान निवासी एक प्रेमी ने हरिद्वार के थाना मंगलोर निवासी महिला के साथ सहारनपुर लेजा कर गैंगरेप किया और उसे बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया l उक्त मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया गया है l महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर राजस्थान अजमेर निवासी माधवलाल से मुलाक़ात हुई थी l माधव लाल ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया l गत 3 मार्च को माधवलाल उसे अपने साथ देवबन्द लेकर आया था जहाँ उसने जरुरी काम बता कर कार से सहारनपुर जाने के लिए चल दिया l रास्ते में माधवलाल और उसके दो साथियों ने ताल्हेडी के निकट उसके साथ गैंगरेप किया l कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कार जाँच शुरू करदी है l