Latest News

विधायक को पत्र देकर कि गांव में पानी की टंकी लगवाने की मांग।

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

विधायक को पत्र देकर कि गांव में पानी की टंकी लगवाने की मांग।
लक्सर-गांव में दूषित पानी पीने को विवश ग्राम वासियों ने पानी की टंकी लगवाने की मांग करते हुए क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन प्रेषित किया।विकासखंड खानपुर के गांव मुंडाखेड़ा खुर्द के ग्रामीणों ने एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार शर्मा को उनके कैंप कार्यालय में आयोजित फरियाद दिवस पर दिया ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि गांव मुंडाखेड़ा खुर्द निवासी पिछले काफी समय से दूषित पानी पीने को विवश हैं। उनका कहना है कि गांव का पानी पीना तो दूर अगर उसे कुछ समय के लिए भर कर रख दिया जाए तो वह पीला पड़ जाता है जिसके कारण गांव में अनेकों बीमारियां फैल रही हैं कैंसर पीलिया टाइफाइड जैसे भयानक रोग इस दूषित पानी को पीने से ग्रामीणों में तेजी से फैल रहे हैं।आज खानपुर क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने प्रथम कैंप कार्यालय पर जनता दरबार का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के अनेक नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएं उनके सामने रखी है। ग्राम मुंडाखेड़ा खुर्द के निवासियों ने भी वर्षों से चली आ रही अपनी समस्याओं को उनके सामने रखते हुए गांव में स्वच्छ पेयजल हेतु पानी की टंकी के निर्माण की मांग की है ज्ञापन देने वालों में गुलशेर (पत्रकार), सत्तार खान, जाहिर, शकील, सद्दाम, नूर मोहम्मद, शाहरुख, मदन कुमार,अजय शर्मा, नीतू शर्मा, बृजमोहन शर्मा, काजोल, इकबाल, असलम, शमशेर,अतुल शर्मा, जमाल अंसारी, सलमान, अयूब, अकरम अंसारी, मोबिन अंसारी,आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *